Today Breaking News

मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की अवैध बिल्डिंग ढूंढ़ रहा एलडीए, खंगाली जा रहीं फाइलें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी में भी माफिया मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों की अवैध इमारतों की तलाश एलडीए ने भी शुरू कर दी हैं। एलडीए के इंजीनियरों सहित दी पीसीएस अधिकारी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी भी एलडीए को सहयोग कर रहे हैं। लालबाग, जियामऊ तथा पुराने लखनऊ की कुछ इमारतों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। लालबाग में हाल ही में सील की गई एक बिल्डिंग को गिराने की भी तैयारी हो रही है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने कुछ समय पहले ही मुख्तार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसमें भी सामने आया था कि मुख्तार के करीबियों की अधिकतर इमारतें अवैध तरीके से बनायी गई है। इनके नक्शे नहीं पास है या आवासीय में व्यावसायिक निर्माण कराया गया है।

एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि लालबाग तथा जियामऊ में कुछ संपत्तियां तलाशी गई है। लालबाग की एक बिल्डिंग पिछले महीने रविवार लॉकडाउन के दिन सील कराई गयी थी। यह भी मुख्तार करीबियों की है।

एलडीए अब इसे भी ध्वस्त कराएगा। जियामऊ में भी एक बिल्डिंग चिन्हित की गई है। पुराने लखनऊ, रिवर बैंक कॉलोनी, निशातगंज क्षेत्र, लालबाग तथा कैसरबाग वा जियामऊ की 50 से ज्यादा इमारतों की फाइलें निकाली गई हैं। 

ढिलाई पर अधिशासी अभियंता हटाए गए
प्रशासन को हजरतगंज, लालबाग, कैसरबाग तथा रिवर बैंक कॉलोनी के आसपास मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों की सबसे ज्यादा अवैध बिल्डिंग होने की आशंका है। पिछले महीने  इस क्षेत्र के अधिशासी अभियंता प्रवर्तन को मुख्तार व उनके गुर्गों की अवैध बिल्डिंग चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था। बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियन्ता ने इसमें जानबूझ कर लापरवाही की। इसीलिए 3 दिन पहले उन्हें इस क्षेत्र से हटा दिया गया। उनकी जगह कानपुर रोड का काम देखने वाले एक दूसरे अधिशासी अभियंता को लगाया गया है। 
'