Today Breaking News

काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह कोरोना संक्रमित, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भेजे गए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह तक कोरोना पहुंच गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बतायी जा रही है। 
वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार वीआईपी परिवार को भी घेर रहा है। इससे पहले तीन विधायकों कैलाश सोनकर, सौरभ श्रीवास्तव, केदारनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल के परिवार तक भी संक्रमण पहुंचा है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अनंत नारायण सिंह की तबीयत चार दिन पहले खराब हुई थी। उनके सीने में संक्रमण की शिकायत हुई थी। जानकारी के बाद सीएमओ डॉ. वीबी सिंह टीम के साथ हाल जानने पहुंचे। उन्होंने घर पर इलाज शुरू कर दिया। 

इसके बाद उनकी सैम्पलिंग करायी गयी। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आयी। हालांकि बताया जाता है कि तब तक उनकी तबीयत में सुधार हो गया था। डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार को एम्बुलेंस से मेदांता अस्पताल रवाना हो गए। रात में मेदांता में उनका इलाज भी शुरू हो गया है। 

जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कुंवर की सेहत पर नजर बनाए है। हर दो घंटे पर रिपोर्ट अस्पताल से ली जा रही है। इसकी पुष्टि डीएम ने भी की है।

'