Today Breaking News

बकरीद पर काटेंगे बकरे वाला केक, पहली बार जबरदस्त मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। करोना कॉल में आर्थिक तंगी की वजह से कुछ मुस्लिम बंधुओं ने बकरीद पर बकरे की कुर्बानी जगह केक काटकर त्योहार मनाएंगे। केक पर बकरे का फोटो लगवाए हैं और हैप्पी बकरीद लिखा है। करीब तीन दर्जन मुस्लिमों ने इस तरह के केक का आर्डर दिया है। बेकरी के दुकानदार प्रिंस गुप्ता ने बताया कि बकरीद के त्यौहार को देखते हुए ज्यादा ऑर्डर मिला  है। बकरीद पर पहले भी आड़े आते थे लेकिन उस पर बकरे का फोटो की मांग नहीं होती थी। ऐसा पहली बार हुआ है। 

ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से खासकर बुनकरों का कारोबार पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। उनका पावलूम करीब 5 माह से बंद पड़ा है। उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। ऐसे में 5000 से लेकर 40000 रुपए तक की बिक रहे बकरे खरीदना उनके लिए मुश्किल है। 

ऑनलाइन भी हुई है खूब खरीदारी
कोरोना काल में लोग ऑनलाइन खरीदारी पर जोर दे रहे हैं। बकरीद पर भी इसके जरिए खरीदारी हुई है। लोग कपड़े से लेकर खानपान का सामान भी मंगा रहे हैं। खासकर युवा शोरूम से भी खरीदारी कर रहे हैं। वहीं दाल मंडी, नई सड़क, अर्दली बाजार, बड़ी बाजार, पीली कोठी, मदनपुरा आदि इलाकों में शुक्रवार को लोग खरीदारी करने पहुंचे थे। 
कोरोना से बचाव के लिए हर कोई घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहा है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ऐसे में ज्यादातर लोग बकरीद पर कपड़े और खाने के समान ऑनलाइन ही मंगा रहे हैं। तेलियाबाग के दोस्त मोहम्मद उर्फ पप्पू और अर्दली बाजार के शादाब, हाजी सुहेल रहमान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं। इन्होंने पैजामा-कुर्ता, सेवई, नमकीन आदि मंगाए हैं। नई सड़क और दालमंडी में काफी चहल-पहल रही। महिलाएं ज्यादा खरीदारी करने पहुंची थीं। उधर, घरों में महिलाएं त्यौहार की तैयारी में जुट गई हैं। साफ-सफाई की जा रही है।

मोल भाव कर लिये बकरे
शहर के विभिन्न इलाकों में लगी बकरा मंडियों में लोगों ने कुर्बानी के लिए बकरे मोल-भाव कर खरीदें। इस साल पूर्वांचल की सबसे बड़ी बकरा मंडी बेनियाबाग बंद होने से व्यापारी विभिन्न इलाकों में छोटी-छोटी मंडिया लगाए हैं। देसी केलावा तोतापरी, जमुनापरी, बरबरी आदि नस्लों के बकरे बिक रहे हैं। देसी बकरे सस्ते हैं। यह 4,000 से 10,000 रुपए तक बिक रहे हैं। जबकि तोतापरी, जमुनापरी, बरबरी बकरे मांगे हैं। 10,000 से 50,000 रुपए तक इनकी कीमत है। महंगा होने की वजह से इसकी बिक्री कम है। इटावा, मैनपुरी, एटा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, चंदौली आदि जिलों के व्यापारी बकरे लेकर आए हैं। बकरिया कुंड, बड़ी बाजार, सरैया, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा आदि इलाकों में मंडियां लगी हैं।

'