गाजीपुर: दो पेटी शराब के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज, स्थानीय पुलिस ने चीनी मिल के पास से सत्येंद्र यादव व अंकित यादव निवासी नारी पचदेवरा थाना करंडा को दो पेटी शराब कुल 94 शीशी के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस को जरिये मुखबिर सुबह 10 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग शराब की पेटी के साथ चीनी मिल के पास बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं।
सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, केशव राम यादव, कांस्टेबल विनय, धर्मेंद्र, धीरज राव भास्कर ने घेराबंदी कर सत्येंद्र यादव व अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके दो अन्य साथी शराब की पेटी के साथ मौके से भाग निकले। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि यह गिरोह शराब की तस्करी में लंबे समय से संलिप्त है। पूछताछ में इसके दोनों साथियों का नाम पता चला है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह अपना कारोबार जनपद के अलावा वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ में भी करते हैं। इनका काफी लंबा नेटवर्क है। यह अयंत्र से बड़े पैमाने पर बॉम्बे विस्की लाकर लोगों को बेचते हैं। फरार आरोपी थाने के टॉप 10 सूची में शामिल हैं।