Today Breaking News

गाजीपुर: ईंट-भट्ठों से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व सर्किल तृतीय के निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से गुरुवार को ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की। नोनहरा थाना क्षेत्र के बबुरीवन ईंट-भट्ठे पर छापेमारी के दौरान मौके से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद किया और मौके से पांच सौ किलो ग्राम लहन को नष्ट कर दिया गया। इधर आबकारी पुलिस के आने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। कच्ची शराब बनाने के सभी उपकरण को जब्त कर लिया गया है।
शासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा ईंट-भट्ठों पर दबिश दी जा रही है, जिसके तहत गुरुवार को यह कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बबुरीवन स्थित ईंट-भट्ठे पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना पर गुरुवार को आबकारी की पूरी टीम मौके पर पहुंची। आबकारी पुलिस को देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। 500 किलो लहन नष्ट कर दिया गया। सभी उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के धंधे में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह छापेमारी की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इसमें संलिप्त सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
'