Today Breaking News

गाजीपुर: सैदपुर ब्लाक के 59 गांवों में बनेंगे पंचायत भवन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर, सरकार ने ग्राम पंचायतों में खुली बैठक के लिए नया पंचायत भवन बनवाने को स्वीकृति दी है। जिले के विभिन्न ब्लाकों में पंचायत भवन बनाए जाएंगे। स्थानीय ब्लाक के कुल 59 गांवों में पंचायत भवन बनेंगे। विभिन्न गांवों में पंचायत भवन या तो जमींदोज हो गए हैं या जर्जर हो गए हैं। कई गांवों में खुली बैठक पंचायत भवन पर न होकर अन्यत्र होती है। पंचायत भवन न होने से ग्रामीणों को अपने ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलने के लिए ब्लाक पर आना पड़ता है। 


कई गांवों में ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन बनाने की मांग की जा रही थी। सरकार ने इसे अमल में लेते हुए स्थानीय ब्लाक के 59 गांवों में पंचायत भवन निर्माण धनराशि स्वीकृत की है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश दीक्षित ने बताया कि जिन गांवों में पंचायत भवन जर्जर हैं या नहीं हैं, वहां आबादी के हिसाब से छोटा-बड़ा पंचायत भवन का निर्माण होना है। स्थानीय ब्लाक के करमपुर, धरम्मरपुर, मकरसन, कोटिशा, जीयनचक, भैरोपुर, गदनपुर, हरिहरपुर, पहाड़पुर हलधर, पटना समेत कुल 59 गांवों में पंचायत भवन का निर्माण होना है। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर पंचायत भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि गांवों में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को राहत होगी। पंचायत भवन में विभागीय कार्य किए जाएंगे।

'