Today Breaking News

गाजीपुर: भू-माफियाओं ने किया गांव के पंचायत भवन के जमीन पर कब्जा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। सैदपुर ब्‍लाक के होलीपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्‍य सुरेश यादव ने अपने ही गांव के पंचायत भवन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्‍जा किये जाने की शिकायत मुख्‍यमंत्री, कमिश्‍नर वाराणसी और डीएम गाजीपुर से किया है। 
शिकायत पत्र में सुरेश यादव ने बताया है कि उनके गांव में पंचायत भवन के लिए आराजी नम्‍बर 138 क्षेत्रफल दो बिस्‍वा आरक्षित की गयी थी। गांव के भू-‍माफिया दबंग राजाराम यादव, राजनाथ यादव ने पंचायत की भूमि पर कब्‍जा करके भवन निर्माण कर लिया है। 
जब निर्माण कार्य के लिए उनसे मना किया जाता है तो वह झगड़ा करने में अमादा हो जाता है। क्षेत्र पंचायत सदस्‍य सुरेश यादव ने शासन और प्रशासन से मांग किया है कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करके पंचायत भवन की भूमि को खाली कराया जाये।

'