गाजीपुर: सैदपुर हास्पिटल के चिकित्सको ने रचा इतिहास, महिला के पेट से निकाला दस किलो का ट्यूमर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल सैदपुर के डाक्टरो ने इतिहास रचा है। डा. मुकेश सिंह के नेतृत्व में डा. रवि गुप्ता, डा. राजीव यादव और डा. जेपी पांडेय ने महिला के पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकाला है।
इस संदर्भ में डा. राजीव यादव ने बताया कि सीमा देवी निवासी जखनियां जो पेट के रोग से पीडि़त थी, आज उनका ऑपरेशन किया गया और उनके पेट से दस किलो का ट्यूमर निकाला गया। मरीज स्वस्थ और सामान्य हालत में है। उन्होने बताया कि वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल जर्नल सर्जरी, लेप्रोस्पेकिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और आईसीयू, एनआईसीयू व सीटी स्केन की भी सुविधा उपलब्ध है।