गाजीपुर: दो दिनो के पंचायत के बाद शादी के बंधन में बंधे प्रेमी प्रेमिका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नोनहरा क्षेत्र में दो दिनो के पंचायत के बाद शादी के बंधन में बंधे प्रेमी प्रेमिका ज्ञात हो कि दो दिन पहले प्रेमिका को अपने प्रेमी की शादी कही तय होने की जानकारी हुई तो अपने परिवार के साथ अपने प्रेमी के घर पहुच कर 3 सालों से संबंध का हवाला दे कर शादी करने का दबाव बनाने लगी लेकिन प्रेमी और उसके परिवार वाले शादी करने को तैयार नही हुए तब मामला अटवा मोड़ चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह के पास पहुचा और दोनों पक्षो के काफी संख्या में लोग पहुचे थे।
प्रेमिका शादी करने पर अड़ी थी घंटो पंचायत के बाद दोनों पक्षो को शनिवार के दिन दोबारा बुलाया गया था । आज दोनों पक्ष पुलिस चौकी अटवा मोड़ पहुचे और प्रेमी शादी करने से इनकार करता रहा । तब मामला थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के पास पहुचा और उन्होंने पुलिसिया कड़े रुख को देख कर प्रेमी शादी के लिए तैयार हो गया और चौकी प्रभारी अटवा मोड़ अभिषेक सिंह के मौजूदगी में प्रेमी प्रेमिका की शादी की करवाई थाना नोनहरा में करने के बाद बगल में मालीपुर स्थित मंदिर में दोनों पक्षो के लोगो के मौजदगी में प्रेमी प्रेमिका की शादी सम्पन हुआ ।
मौके पर नूरपुर प्रधान विनय कुमार , मिरदादपुर पूर्व प्रधान हँसलाल कुशवाहा, बिंदवालिया पूर्व प्रधान गुड्डू , भाजपा सदर पूर्व ग़ाज़ीपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा, महामन्त्री मदन कुशवाहा,भाजपा मरदह मंडल अध्यक्ष राजेश चौहान , भाजपा नेता शैलेश कुमार, भाजपा सदर पूर्वी मंडल मंत्री संजय यादव