गाजीपुर: नदी किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर कई भागों में है चोट के निशान, हत्या की आशंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली तरांव ग्राम के मध्य मे बने गांगी नदी पुल के समीप शनिवार को सुबह संतोष दूबे उम्र 30 वर्ष की लाश मिलने से आस पास क्षेत्रों में चर्चा विषय बना हुआ है। मृतक करण्डा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा के तुला पट्टी का रहने वाला है। उसके सिर सहित अन्य भाग में चोट के निशान है संभवतः उसकी हत्या करके लाश नदी में फेंकी गयी है।
सुबह जब लोग पुल से गुजर रहे थे तो नदी मे लाश को देखने के लिए भीङ लग गयी। मृतक की पहचान देवकली के एक रिस्तेदार ने किया। मृतक लल्लन दूबे का पुत्र है जो अपने मां बाप का अकेला है। मृतक एक सप्ताह से देवकली मे ही अपने रिस्तेदार के यहां रह रहा था। शुक्रवार को सायं 6 बजे किसी कार्य से बिना बताये घर से निकला देर होने पर रिस्तेदार ने फोन किया तो फोन स्वीच हाफ मिला।सुबह जानकारी होने पर लाश की शिनाख्त संतोष दूबे के रुप मे किया।मृतक की शादी नही हुआ था। नदी मे लाश मिलने से चर्चा का बिषय बना हुअ हॆ शिर सहित अन्य भाग मे चोट के निशान है।