Today Breaking News

गाजीपुर: कठवामोड़ पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण के चलते जर्जर हो गयी है एनएच रोड, आयेदिन हो रही हैं दुर्घटनाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। स्थानीय राष्टीय राज मार्ग संख्या 31 गाजीपुर से बलिया बक्सर  पर स्थित सड़क कर अतिक्रमण कर कब्जा कर लेने से आने जाने वाले राहगीरों ,मोटरसाइकिल चालको चार पहिया वाहनों और भारी वाहनों को काफी परेशानी हो रहा है । स्थानीय दुकानदार और यहां के निवासी अपने दुकानों के आगे सड़क के किनारे तक कब्जा कर और सरकारी नाली पाट कर बंद कर दिया गया है जिस से बारिश में पानी राष्टीय राजमार्ग पर ही लग जाने से पूरे कठवामोड बाजार की सड़कें टूट कर दलदल हो गयी है और रोजाना कई घंटों सड़कें जाम रहती है साथ ही रोजाना  दुर्घटनाएं हो रही है । 

जब कि इसी मार्ग पर रोजाना जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधियो का आना जाना है पर कोई ध्यान नही दे रहे है। स्थानीय दुकानदार राष्टीय राजमार्ग के किनारे बालू , गीट्टी, मिठाई की दुकान, ड्रम सहित अनेको समान सड़क के किनारे लगाने के बाद टैक्टर टाली खड़ी रहने से रोजाना दुर्घटनायें हो रही है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है । बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाने पर गड्डे कितने बड़े है पता ही नही चल पा रहा है इस वजह से रोजाना कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है और घंटो तक जाम भी लगा रहता है जिसकी वजह रोज राहगीरो कि परेशानियो का सामना करना पडता है. जिसपर प्रसासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नही होता है।

'