गाजीपुर: रिलायंस फाइनेंस के मैनेजर को अधमरा कर छीना रुपये और चेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के सिधौना में मंगलवार की रात मनबढ़ अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारी को मारपीट कर उनका पैसा और चेन छीनकर भाग गये। बताया जा रहा है कि रिलायंस बैंकिंग फाइनेंस के मैनेजर अशोक श्रीवास्तव अपने कार से सिधौना से अमेहता जाते समय पांच अपराधी युवकों ने कार पर हमला कर दिया।
श्रीवास्तव को कार से खींचकर लाठी डंडों से मारकर उन्हें अधमरा कर सात हजार रुपये और सोने की चेन अंगूठी छीन कर भाग गये। थाना प्रभारी ने घायल मैनेजर को इलाज के लिए भेजकर सभी पांचों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश में जगह जगह दबिश डाल रही है। सिधौना बाजार के इर्दगिर्द शाम ढलते ही अपराधियों और मनबढ़ शराबियों की वजह से आए दिन उनके छिनैती और मारपीट से महिलाएं और पुरुष शिकार हो रहे है।