गाजीपुर: एसओ बिरनो को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना पड़ा भारी, स्थानांतरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। भाजपा सरकार में कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना एसओ बिरनो पन्ना लाल को महंगा पड़ गया। एसपी ने उन्हे खानपुर का थानाध्यक्ष बना दिया। बताते चले कि दो-तीन दिन पहले बिरनो थानाध्यक्ष पन्ना लाल ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनकी शिकायत पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह से किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए बिरनो एसओ पन्ना लाल को मलाईदार थाना मिल गया। भाजपा सरकार में कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना पन्ना लाल के लिए एक तरह से बढि़या ही साबित हो गया। जो वाराणसी-जौनपुर-गाजीपुर बार्डर स्थित खानपुर थाने की थानेदारी मिल गयी।