Today Breaking News

गाजीपुर: स्वास्थ्य कर्मी समेत 76 मिले कोरोना संक्रमित, 1777 हो चुके हैं ठीक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के क्षय विभाग में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 76 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम पाजिटिव आई है। जबकि कोविड केयर सेंटर में भर्ती 17 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। ऐसे में अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्य 2423 हो गई है। वहीं 1777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 21 की मौत हो चुकी है। 625 मरीज अब भी सक्रिय है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार वृद्धि होती जा रही है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। देर शाम आई रिपोर्ट में टीबी में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी और सुहवल में एक पुलिस कर्मी, सदर एक, सुल्तानपुर एक, सेमरा एक, सिलाइच एक, नियाजी मुहल्ला तीन, सोनाडीह एक, सलेमपुर एक, मलिकपुरा चार, हंसराजपुर एक, विशेश्वरगंज एक, रौजा एक संक्रमित मिला।

वहीं अहिरौली में एक, सुरतापुर एक, मिरानपुर एक, मुहम्मदाबाद पांच, सादात एक, शेखपुरा एक, करंडा एक, जंगीपुर एक, बाराचवर दो, बेलहरी एक, जखनियां चार, खानपुर दो, मरदह एक, नौकापुरा एक समेत 76 कोरोना संक्रमित मिले। इस संबंध में एसीएमओ डा. केके वर्मा ने बताया कि 76 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। लक्षण रहित और लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार की जा रही है।
'