गाजीपुर: विधायक अलका राय और तहसीलदार समेत 91 मिले कोरोना संक्रमित, 8 मरीज हुए स्वस्थ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के उद्यान अधिकारी और कासिमाबाद तहसीलदार समेत 91 की रिपोर्ट शुक्रवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे राजस्व विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर कोविड केयर सेंटर में भर्ती आठ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। लक्षण रहित और लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे एसडीएम के पास भेजा जाएगा।
इसके बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने और होम आइसोलेट करने का निर्धारण किया जाएगा। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1538 और 638 स्वस्थ हो चुके हैं, 12 की मौत हो गई है।जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा 888 पहुंच गया है। शुक्रवार को अलग-अलग आई जांच रिपोर्ट में नंदगंज के 13, पुलिस लाइन से 14 कोरोना संक्रमितों के साथ ही सकरा गांव में एक, खालिसपुर एक, एसपी कार्यालय एक संक्रमित है।
वहीं गोराबाजार एक, आदर्श गांव एक, सदर एक, प्रकाशनगर कालोनी एक, कोतवाली सदर एक, मियापुरा एक, एसपी कार्यालय तीन, रजदेपुर तीन, हरदासपुर एक, उद्यान अधिकारी, करंडा एक, पुल्ली गांव एक, उचौरी एक, कासिमाबाद एक, नसीरूद्दीनपुर एक, बहादुरगंज एक, नवापुरा दो, जमालपुर एक, काजीमुहल्ला तीन, मुहम्मदाबाद वकील बाड़ी एक, गौसपुर एक, मुहम्मदाबाद तहसील एक, मुहम्मदाबाद एक, मुहम्मदाबाद मुठिया एक पॉजिटिव मिला है।
सुहवल थाना पांच, रेवतीपुर एक, भीमापार छह, हीराधरपुर एक, रामपुर एक, सैदपुर वार्ड नंबर नौ एक, नरायनपुर ककरही एक, कमसड़ी एक, तहसील जमानिया चार, मलिकपुरा एक, सदर एक, गौड़ऊर दो, मिरानपुर एक, नवाबगंज एक और लोचाइन गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। भीमापार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को एंटीजेन टेस्ट और स्वैब का सैंपल लिया गया। इसमें 162 लोगों का एंटीजेन टेस्ट हुआ।
नंदगंज के नवीन प्राथमिक केंद्र पर रैपिड एंटीजन किट से 216 लोगों की जांच हुई। सुहवल थाने के 15 पुलिस कर्मियों का रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन टेस्ट कीट से कोरोना की जांच हुई। कासिमाबाद सीएचसी पर कोरोना संक्रमण की जांच की गई। 182 लोगों की जांच की गई।
खानपुर के रामपुर प्राथमिक विद्यालय पर डाक्टरों की टीम ने कुल 159 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। वहीं अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर 2969 लोगों के स्वैब की सैंपलिंग हुई। इस संबंध में महामारी नोडल एसीएमओ ने बताया कि तहसीलदार समेत 91 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।