Today Breaking News

गाजीपुर: शराब की दुकान खुलने के विरोध में सड़क पर महिलाओं ने जताया विरोध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। छावनी लाइन स्थित लंगड़पुर में नई देशी शराब की दुकान खोलने के विरोधमें ग्राम प्रधान संजू देवी के नेतृत्‍व में महिलाओं ने घंटो सड़क किनारे बैठकर प्रदर्शन कर रही थी। इसकी सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दिलीप सिंह हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और ग्रामीणों को सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए घर जाने को कहा लेकिन महिलाओं ने आक्रोशित होकर चक्‍काजाम कर दिया। 
जिससे आवागमन ठप हो गया। ग्राम प्रधान संजू देवी के नेतृत्‍व में 29 जुलाई को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपी थी कि इस क्षेत्र में हनुमान मंदिर व लगभग एक दर्जन लड़के-लड़कियों के कालेज है, हजारों छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से आते-जाते हैं। शराब की दुकान के क्षेत्र में ही बौद्ध बिहार मंदिर है जहां पर बड़ी तादात में बौद्ध भिक्षु आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्‍काल जिला प्रशासन देशी शराब के लाइसेंस को निरस्‍त कर दिया जाये। इस मौके पर फूलमती देवी, पुलीया देवी, मुन्‍नी देवी, राधिका देवी, रीमा देवी, ममता, उर्मिला देवी, रामनिवाश, रेखा देवी, सुनील कुमार, अवधेश, अंगद यादव, बिंदा देवी आदि लोग उपस्थित थे।

'