Today Breaking News

गाजीपुर: एक लाख का इनामिया दुर्दांत अपराधी शिवा बिंद ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गैंगेस्‍टर न्‍यायालय में शुक्रवार को एक लाख इनामिया दुर्दांत अपराधी शिवा बिंद ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। 
वरिष्‍ठ एडवोकेट सुमित कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि गैंगेस्‍टर जज गौरव कुमार की अदालत में शिवा बिंद पुत्र छोटू बिंद निवासी रजदेपुर देहाती ने नंदगंज थाने में एक पुराने गैंगेस्‍टर के मामले में आत्‍मसमर्पण कर दिया। कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस अपराधी के उपर एक लाख का ईनाम था। कोतवाली सहित जनपद के कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पत्रकार, वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों से वसूली के मामले में वांक्षित था।

'