गाजीपुर: खराब सड़क से क्षुब्ध ग्रामीणों ने लगाया जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लौवाडीह, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का माल ढो रहे डंपरों के आवाजाही के कारण सड़क खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। छह घंटे तक डंपरों का आवागमन बाधित रहा। हालांकि आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए केवल ट्रकों और डंपरों को रोका। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माल ढोने में लगे ओवरलोड ट्रकों और डंपरों के कारण सड़क धंस गयी है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पुलिया के पीपे टूट गए है जिससे पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों की फसल धान की फसल डूब रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के दक्षिण तरफ स्थित ताल के पास ग्रामीणों ने कलवट बनाने को लेकर धरना दिया था जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक सिंह ने आश्वासन दिया था कि यहां पर कलवट बना दिया जाएगा। उसके बाद ग्रामीणों ने ज्ञापन भी लिखित रूप से दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन अभी तक वहां कलवट नहीं लगाया गया है जिससे थोड़ी सी बरसात होते ही गांव में पानी आ जा रहा है। अगर यही हाल रहा तो यह गांव द्वीप बन जायेगा और पलायन के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचेगा। ग्रामीणों को आश्वासन देने न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा और न ही कार्रवाई संस्था का अधिकारी पहुंचा केवल पुलिस फोर्स भेजकर कोरम पूरा किया गया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रताप ने आश्वासन दिया कि अगले दिन सड़क के मरम्मत का कार्य किया जाएगा तब ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। सारंग राय, ओमप्रकाश राय, बच्चन राय, संतोष राय, रिकू राय, मनीष राय, बृजेश यादव, बिटू राय आदि थे।