गाजीपुर: इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी समेत 68 कोरोना संक्रमित मिले, कोरोना से चार की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। गाजीपुर में कोरोना का बढ़ता संक्रमण अब बीमार मरीजों के लिए जानलेवा बन गया है। बुधवार को 1197 सैंपल की जांच के बाद 58 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले। वहीं चार मरीजों की इलाज के दौरान एल टू हास्पिटल में मौत हो गई। जिले में बीमारी से एक अन्य मौत पर कोरोना का संशय बना हुआ है। अब तक मिले 2315 मरीजों में 21 की जान जा चुकी है वहीं 1058 ठीक भी हुए हैं। संक्रमित होने के बाद 594 मरीज एल वन अस्पताल में, 642 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।बुधवार को भी कई लोगों का आइसोलेशन समय समाप्त हो गया। जिले में अब मौतों का आकड़ा 21हो गया है और गंभीर 40 मरीज बीएचयू में भर्ती कराए गए हैं।
लहुरीकाशी में कोरोना की दस्तक के चार महीने बाद अब केस आंकड़े ढाई हजार मरीजों को छूने वाले हैं। प्रवासी श्रमिकों के गाजीपुर लौटने के बाद बढ़ते संक्रमण ने शहर से लेकर देहात तक डर का माहौल पैदा कर दिया है। अब तक 2315 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है तो एक हजार से अधिक आइसोलेशन में हैं।बुधवार को भी 58 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2315 हो गई है। एंटीजेन, आरटीपीटीआर और ट्रूनॉट में लगभग एक हजार से अधिक सैंपल के बाद 58 को कोरोना का संक्रमण निकला। अब तक 48559 जांच में 46007 के सैंपल निगेटिव आए हैं। शहर से लेकर देहात तक जांच में अब सामुदायिक संक्रमण से बड़ी संख्या में रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ रही है।
गाजीपुर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढोत्तरी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। गाजीपुर में बुधवार को जांच टीमों ने गाजीपुर जिला अस्पताल से लेकर देहात के सीएचसी और पीएचसी तक 1197 सैंपल भरे गए। इसमें 695 आरटीपीटीआर, 11 ट्रूनॉट और 491 एंटीजेन किट से लिए गए। शहर से जमानियां, रेवतीपुर, भदौरा, गहमर, सेवराई, सैदपुर, मुहम्मदाबाद, मनिहारी, देवकली, बिरनो, करंडा में सैंपल भरे।
कासिमाबाद, बाराचंवर, मरदह में एंटीजेन किट से जांच हुई। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से दर्जनों लोग संक्रमण के शिकार हो गए। मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही इन सभी मरीजों को इलाज के लिए होम आइसोलेशन और कुछ लोगों को कोविड-19 एल वन हास्पिटल का विकल्प दिया गया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। पाजिटिव आए मरीजों में जंगीपुर बिरनो, मुहम्मदाबाद, जखनियां, गाजीपुर शहर और सैदपुर के वाशिंदे शामिल हैं।
इंस्पेक्टर सुहवल समेत 12 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव, हडकंप
सुहवल थाना परिसर में बुधवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंम्प लगाया गया। इसमें कुल 38 पुलिसकर्मियों का एंटिजन किट से जांच की गई। इनमें प्रभारी निरीक्षक समेत कुल 12 पुलिसकर्मी पाजिटिव मिले। जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। पूर्व हुए जांच में भी एक उपनिरीक्षक समेत 13 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गये थे, जो पॉजिटिव की संख्या अब कुल 25 हो गई है। पॉजिटिव पाए कुछ पुलिसकर्मियों को सहेड़ी भेजने की तैयारी की जा रही है। जबकि शेष पुलिसकर्मी अपने कमरें में ही आइसोलेट हो गये हैं। पूरे ब्लाक में अब तक 1400 के करीब लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें 60 लोग पॉजिटिव पाए गये हैं। सीओ जमानियां सुरेश शर्मा ने बताया कि थाना के इंस्पेक्टर सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी एक ही दिन में पॉजिटिव मिले हैं, जो चिंता का विषय है। थाना को सेनेटाइज करने के आदेश दे दिए गये हैं। थाना को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।