गाजीपुर: कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को 100 रुपये में देना है भोजन, चाय व नाश्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को नाश्ता, सुबह-शाम का भोजन और चाय के लिए शासन की ओर से प्रतिदिन प्रति मरीज 100 रुपये उपलब्ध कराया जाता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनोरंजन के लिए टीबी और अखबार की व्यवस्था की गई है। यही नहीं डाक्टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दो बार राउंड भी लिया जाता है। वहां की व्यवस्थाओं के लिए डीएम एवं सीएमओ द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है, जिससे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
सहेड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में 98 संक्रमित भर्ती है। इनकी देखभाल के लिए डाक्टरों की टीम लगाई है। साथ ही नजर रखने के लिए सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है, जिससे कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए एडीएम राजेश सिंह और एसीएमओ डॉ केके वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वहां भर्ती मरीजों को सुबह-शाम भोजन के साथ नाश्ता और चाय-बिस्कुट की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके लिए प्रति मरीज सौ रुपये ही शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों को मिलने वाले खर्च में ही मरीजों का भोजन प्रति मरीज शासन की ओर से सौ रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में संक्रमित मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए डाक्टरों और कर्मचारियों को मिलने वाले खर्च में ही उनका भी भोजन बनवाया जाता है। कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।- डा. जीसी मौर्या,े सीएमओ