गाजीपुर: पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने सेवराई में लगवाया कोरोना टेस्ट कैम्प, सभी की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई गांव में पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रयास से कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एंटीजन टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण लोगों को इसके प्रति जागरूक करने एवं टेस्ट करने के लिए पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा सेवराई गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर एंटीजन टेस्ट कैंप का आयोजन कराया गया। जिले से आई मोबाइल यूनिट स्वास्थ्य टीम ने क्षेत्र की करीब 22 लोगों का स्वैब टेस्ट किया। जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।
जिससे लोगो ने राहत की सांस ली । इस दौरान पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा। इसके साथ ही सरकार पर तंज कसते हुए कहाकि हर काम सरकार पर थोपना बेकार है। मन्नू सिंह ने कहा कि कोरोना टेस्ट प्रक्रिया को आंदोलन की तरह सरकार को चलाना चाहिए। लोगों से सामाजिक दूरी के पालन करने की अपील की। सरकार के लोग खुद को कोरोना वायरस संक्रमित बताते हुए क्वॉरेंटाइन हो रहे हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। सरकार को लोगों की कोरोना टेस्ट कराने के लिए पारदर्शिता लानी चाहिए।