गाजीपुर: रोस्टर के हिसाब से आफिस आएं कर्मचारी- मुख्य विकास अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्रीप्रकाश गुप्ता से मिला। जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विकास भवन के एक अधिकारी समेत पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इससे कर्मचारी भयभीत हैं। सात जुलाई को शासन का स्पष्ट आदेश है कि कर्मचारियों को पचास प्रतिशत ही रोस्टर के हिसाब से कार्यालय बुलाया जाए। यहां पर अधिकतर कार्यालय में रोस्टर के हिसाब से कार्यालय नहीं खोला जा रहा है, जो सरासर गलत है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हर विभागाध्यक्ष को आज ही रोस्टर जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। विकास भवन में बिना कार्य के बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वार्जित के लिये मुख्य मेन गेट पर दो पीआरडी के जवान बैठा दिए गए हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के कर्मचारियों से अपील किया कि रोस्टर के हिसाब से कार्यालय आएं। बाहरी व्यक्ति के विकास भवन प्रवेश पर एक दूसरे का सहयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी से मिलने से पहले विकास भवन की सभागार बैठक हुई। इस दौरान समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। विजय शंकर राय, गोपाल पांडेय, मान्धाता सिंह, योगेश जयसवाल, अवधेश श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, मृत्युनजय सिंह, सुरेश यादव, कमलेश सिंह, पीयूष श्रीवास्तव आदि थे।