आजमगढ़ में छोटी सरयू पर बना तटबंध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़। आज़मगढ़ में छोटी सरयू नदी बदरहुआ नाले पर बना तटबंध सोमवार रात 2 बजे टूट गया। जोकहरा और रामपुर के बीच सहस पुरा के पास 15 मीटर तटबन्ध टूटने से पानी कई गांवों में घुस गया है।सहसपुरा, गोबरहिया, रामपुर, टेकनपुर और बनकटिया दाम महुला में पानी के तेज बहाव के साथ घुसने से अफरातफरी मची है।
रविवार शाम से ही रामपुर और जोकहरा के बीच दस जगह रिसाव शुरू हो गया था। ग्रामीणों ने बाढ़ खण्ड के जेई को बुलाया भी लेकिन उसने मामूली मरम्मत कर खानापूरी कर दी। ग्रामीण इससे आशंकित होकर रात भर पहरे पर रहे। रात 2 बजे झोंके से तेज आवाज के साथ सहसपुर के पास तट बन्ध टूट गया।
प्रशासनिक अधिकारियों का कोई फोन न उठने पर ग्रामीण खुद ही बांधने के प्रयास में जुट गए लेकिन तेज बहाव में सभी प्रयास फेल होते रहे। सुबह सात बजे प्रशासन के अधिकारी पहुंच तो गए लेकिन प्रयास नाकाफी रहे। फिलहाल पानी इन तीनो गांव को अपनी आगोश में ले रहा है। अब पानी जोकहरा की ओर बढ़ रहा है।