गाजीपुर: जिलाधिकारी ने 33 गांवों को हॉटस्पाट किया घोषित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने 33 गांवों को हॉटस्पाट घोषित किया है। इसके तहत सकरा, आदर्श गांव हुसेनपुर, प्रकाश नगर कालोनी, मियॉपुरा, कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, नवाबगंज, रजदेपुर, सिविल कोर्ट (मलिकपुरा) मुहम्मदाबाद, नौकापुरा स्टेशन रोड, प्रसादपुर छावनी लाईन,लखनचन्द्रपुर, ददरीघाट, बंजारीपुर धावा, खजुरियां पीरनगर, टाउनहाल, नवापुरा, हंसराजपुर, वार्ड नंबर-23 मिरदहा मुहम्मदाबाद, शिवपुर रेहटी मालीपुर, दुल्लहपुर, अलीपुर मदरा, तहसील कैंपस जखनिया, मुबारकपुर काजी, भीमापार, खजुरहट, सुकहा, मेख, हैदरगंज मटेहूं, वार्ड नंबर-8 सैदपुर, ग्राम सेवराई, गहमर, तहसील सेवराई में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
वहीं मिश्रबाजार, लालदरवाजा, पहाड़पुर खुर्द, चंदनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर, कोतवाली सैदपुर, तहसील सैदपुर, कुनआन, कस्बा कोईरी, रामबन, नेवादा दुर्ग विजय राय, परसनी कला, वार्ड-14 आत्मानगर, देवचन्द्रपुर, बभनौली कला, मनैसारा,जसदेवपुर, कोट किला कोहना, सिंगेरा, चन्दनवाहा बीकापुर, थाना नगसर, ग्राम मिर्चा, उतरौली, रामपुर जगन, गॉधीनगर, भदेसर, अग्रवाल टोली, सैदपुर भितरी, मारकीनगंज, सहेड़ी एवं बंशीबाजार को हॉस्पाट से मुक्त कर दिया गया है।