गाजीपुर: डीएम ने नगर सहित 32 एरिया को बनाया हॉटस्पाट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पॉजिटिव पाएं गए मरीजों के गांवों व वार्डो को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की ओर से हॉट स्पाट कन्टेन्मेन्ट एरिया घोषित कर दिया गया है। इन वार्डो व गांवों में अब अगले आदेश तक किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए गांवों में थाना सुहवल, पाल्हनपुर सायर, वार्ड नंबर-4 दिललारनगर, वार्ड नंबर-3 मालवीय नगर, चांडीपुर, सरौली, अतरसुआ, मतसा, रामपुर उर्फ सलेमपुर, बजरंग कालोनी वार्ड नंबर-22 रेलवे स्टेशन, देवा, वार्ड नंबर-21 युसुफपुर बाजार, गोंड़ी, वार्ड नंबर -9 दर्जी मुहल्ला, वार्ड नंबर-16 युसुफपुर धर्मशाला गली, युसुफपुर रेलवे स्टेशन, बालापुर, शेरपुर कला, सलारपुर, त्रिलोकपुर, रेवतीपुर, नगसर, इन्दौर, वार्ड नंबर-4 रौजाद्वार, लूडीपुर, देवापार कलवारी, न्यू मार्केट मिश्रबाजार, नवापुरा कचहरी रोड, बड़ीबाग में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इन सभी वार्डो व गांवों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गई एडवाइजरी एवं अघतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे। आम नागरिक का आना-जाना हो को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया जाता है। शहरी क्षेत्र में सिंगल केस पाए जाने पर 100 मीटर की परिधि या पूरा मुहल्ला जो कम हो उसे हॉट स्पाट कन्टेन्मेन्ट एरिया घोषित किया जाएगा। एक से ज्यादा केस होने पर कन्टेनमेन्ट जोन का दायरा 200 मीटर की परिधि का होगा। इसके उपरान्त स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के अनुसार बफर जोन का निर्धारित किया जाएगा।