सोने के दाम में उछाल से हीरे और प्लेटिनम बना बेहतर विकल्प, बढ़ रही डिमांड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सोने के लगातार चढ़ते दामों से ग्राहकों को अब हीरा और प्लेटिनम ज्यादा भाने लगा है। हीरे की ठसक और सोना से आधे दामों पर बिक रहा प्लेटिनम ग्राहकों के इस रूख में सहायक साबित हो रहा है। सहालगी खरीद और युवाओं को लुभाने वाले गिफ्ट मुफीद रेंज में बाजार के अन्दर मौजूद हैं। सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि टॉप्स, इयर रिंग, बैंड, अंगूठी और चेन जैसे आभूषण में अब हीरा और प्लेटिनम का प्रभाव बढ़ा है।
रुतबा भी बढ़ा रहा हीरा
अमीनाबाद के आभूषण विक्रेता विशाल निगम बताते हैं कि हीरे की अंगूठी और नेकलेस का प्रभाव पहले ही शादियों में देखने को मिलता रहा है। लेकिन इधर सोना 57 हजार का दस ग्राम और चांदी के दाम 73 हजार रुपये किलो तक पहुंच गए। सहालग आने वाली है ऐसे में ग्राहक इसके विकल्प खोज रहा है। ऐसे में हीरा एक बेहतर विकल्प है। बाजार भी इसके लिए लगभग तैयार है क्योंकि हीरे की अंगूठी, इयररिंग और हल्के नेकलेस ग्राहकों की रेंज में भी आसानी से मिल जाते हैं और हीरा खरीदा इसका प्रभाव भी अन्य पर पड़ता है।
आभूषण नहीं सोना की हो रही खरीद
इन्दिरानगर में एक प्रतिष्ठित आभूषण शोरूम के मालिक नीलांश रस्तोगी बताते हैं कि सोना के बढ़ते दामों पर अब ग्राहक और कारोबारी दोनों विकल्प तलाश रहे हैं। सहालगी खरीद के लिए ग्राहक अब आभूषण के बजाए सोना खरीद रहा है। उसे पता है कि अभी सोना के दाम रुकने वाले नहीं। ऐसे में उसके सामने दो तरह की तैयारी हैं कि एक तो सोना के दाम बढ़ेंगे और जरूरत पर इसके आभूषण भी बनवाए जा सकते हैं। हालांकि अभी प्लेटिनम से आभूषण की डिजाइन तैयार करना कठिन काम होता है। तब भी विकल्प के तौर पर इसको भी पसंद किया जा रहा है। मौजूदा वक्त में इसका दाम भी सोना से आधा लगभग 30 हजार रुपये का दस ग्राम है।
आभूषण में होंगे तकनीकी बदलाव
नीलांश रस्तोगी बताते हैं कि बाजार का ट्रेंड बदलेगा जिसमें लोग वजन नहीं बल्कि डिजाइन पर ध्यान देंगे कि कम मात्रा में बड़ा आभूषण तैयार हो सके। शादी-ब्याह की खरीदारी में यह सभी की इच्छा होती है कि पहले इतना बड़ा हार खरीदा था अब भी वही चाहिए। तो कम खर्च में अच्छी और भड़काऊ डिजाइनें तैयार होनी शुरू हो गई हैं जिससे ग्राहकों को भी संतुष्टि मिल सके।