वाराणसी में 196 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, अब तक 79 की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 196 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4261 हो गयी है। वाराणसी में अब तक कुल 2343 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज भी जिले में 2 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है। अब तक कुल 79 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1839 है।
कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पूर्व शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक ही 171 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं शाम को भी 141 कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को मिले कुल 312 मरीजों के बाद प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों का रिकॉर्ड फिर से टूट गया। वहीं शुक्रवार को दो मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या भी चार हजार के पार पहुंच गई है। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू से मिली सैंपल की रिपोर्ट में अलग-अलग जगहों से 312 नए मरीज मिले हैं। दो की मौत हुई है।
बताया कि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4065 हो गई है। अब तक 77 की मौत, 2205 के डिस्चार्ज के बाद अब 1783 एक्टिव केस हो गए हैं। इसके पहले गुरुवार देर रात यूपी के स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल के परिवार के कुछ सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इस बारे में मंत्री ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया "कल परिवार के सदस्यों का सुरक्षा कारणों से कोविड 19 का टेस्ट करवाया, प्रारंभिक रिपोर्ट में परिवार के कुछ सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं और संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में हैं। जिस कारण घर को कुछ दिन के लिए लॉक किया गया है। आप लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।" इनके अतिरिक्त 210 नए मरीज मिले जबकि दो मरीजों की मौत हुई है।
इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 74 हो गई है। नए मरीजों में 10 साल से कम उम्र के 6 बच्चे और डीएलडब्ल्यू रेलवे कॉलोनी में आठ, सिकरौल में चार, सुश्रुत हॉस्पिटल बीएचयू में दो और लेडी डॉक्टर हॉस्टल बीएचयू में भी एक जूनियर डाक्टर भी संक्रमित हुई है। स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को आईएमएस बीएचयू से 855 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि मेडविन हॉस्पिटल में भर्ती चेतगंज निवासी 45 वर्षीय महिला और बीएचयू हॉस्पिटल में भर्ती दुर्गाकुंड निवासी 76 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है।
इसके अलावा नए मरीजों में सिगरा, छोटी गैबी, सुंदरपुर, सरसौली भोजुबीर, कालिया नगर गुरुबाग, डीएलडब्ल्यू रेलवे कॉलोनी में 8 लोग के साथ ही आनंद नगर कॉलोनी कन्दवा में भी 2 लोग संक्रमित हुए हैं। पीएचसी आदमपुर से संबंधित क्षेत्र में 3, जद्दू मंडी अर्बन पीएचसी से संबंधित 3 और बादशाह बाग क्षेत्र में छह, बेनिया में भी तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
खोजवा बाजार में 1 साल से कम उम्र की बच्ची और बचाई टोला लालघाट में 8 साल के बच्चे, विंध्यवासिनी नगर कालोनी और रोहनिया में दो साल के एक-एक बच्चे और सोनिया पानी टंकी के पास रहने वाली 7 साल और ब्रिजवासी कालोनी में चार साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित हुई है।
सीएमओ ने बताया कि काशी एनक्लेव अकथा, अशोक विहार कॉलोनी हुकूलगंज पहाड़िया, जंगमबाड़ी इलाके में 8, गोविंदपुरा प्रहलाद घाट, गांधी नगर सिगरा, सेंट्रल जेल रोड, वरुणा विहार कॉलोनी, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल, दलहटा चेतगंज, काशी विद्यापीठ रोड, सुश्रुत हॉस्पिटल बीएचयू में दो और लेडी डाक्टरर्स हॉस्टल में भी एक जूनियर डाक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।