Today Breaking News

SSP और IG के बाद ADG जोन के दफ्तर पहुंचा कोरोना, कई जवान संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में एसएसपी और आईजी के बाद एडीजी जोन के दफ्तर तक कोरोना पहुंच गया है। रविवार को आई 144 लोगों की रिपोर्ट में एडीजी जोन दफ्तर पर तैनात कई जवान भी शामिल हैं। एसएसपी आफिस के भी दो और जवान पॉजिटिव मिले हैं। दो दिन पहले डीएम आवास और एसएसपी दफ्तर के साथ आईजी दफ्तर के कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा कई कोरोना योद्धाओं की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ आफिस, पुलिस लाइन, पिंडरा पीएचसी, माधोपुर यूपीएचसी के कई लोग संक्रमित मिले हैं। 

रविवार को तीन लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालो में दो महिलाएं और एक पुरुष है। चौकाघाट के 55 वर्षीय पुरुष की मौत एपेक्स अस्पताल में हुई। लहरतारा के 57 वर्षीय महिला की मौत दीनदयाल जिला अस्पताल और 72 वर्षीय महिला की मौत बीएचयू अस्पताल में हो गई। 

एडीजी जोन आफिस के 11 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन इलाकों में एक से ज्यादा मरीज मिले हैं उनमें कुंवर बाजार बड़ागांव का नाम भी है। यहां आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महमूरगंज एसओ कैंट के चार लोग, काजीपुर यूपीएचसी के तीन, विवेकनगर नासिरपुर के चार, लालपुर के तीन लोग पॉजिटिव आए हैं।

बनारस में संक्रमितों की संख्या में एक ही दिन में 144 का इजाफा होने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या तीन हजार को पार करते हुए 3093 हो गई है। इसमें 62 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि रविवार को 112 लोग स्वस्थ भी हुए। इनमें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 68 लोग स्वस्थ हुए हैं। इससे अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 1247 हो गई है। फिलहाल एक्टिव केस 1784 हैं। 

इन इलाको में मिले नए संक्रमित
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आईडीएसपी सेल, लहरतारा, ककरमत्ता साउथ डीएलडब्ल्यू, वैसनी विहार कॉलोनी डीएलडब्लू, ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, ज्ञानवापी ब्लॉक पहाड़पुर पुलिस लाइन, बसनी, ठाकुरपुर थाना बड़ागांव पीएचसी पिंडरा, पिंडरा थाना, फूलपुर पीएससी, समोगरा थाना फूलपुर पीएससी पिंडरा, नंदापुर थाना बड़ागांव पीएससी पिंडरा, दिनदासपुर थाना फूलपुर पीएससी पिंडरा, गोलाघाट रामनगर भीटी, महमूरगंज, काजीपुरा यूपीएससी माधोपुरा, खजूरी गोला अर्दली बाजार, बूबना भवन द्वितीय तल नीचीबाग, त्रिलोचन बाजार विशेश्वरगंज।

कंचनपुर वैष्णो कॉलोनी ककरमत्ता, द स्कोपी क्लीनिक, शाह भवन दुर्गाकुंड रोड भेलूपुर छित्तूपुर महमूरगंज, गायत्री कॉलोनी पांडेपुर, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, रानीपुर छित्तूपुर, नार्थ ककरमत्ता डीएलडब्लू मंडुवाडीह, संत रघुवर नगर छित्तूपुर दत्ता डायग्नोस्टिक, वैष्णोपुरम कॉलोनी धमरिया करकटपुर लोहता, जीउतपुरा लहरतारा, जयप्रकाश नगर महाकाली मेडिकल के पास माधव मार्केट सिगरा, सनराइज अपार्टमेंट नदेसर चौकाघाट के पास, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता डीएलडब्लू, सिद्धार्थ ग्रीन अपार्टमेंट मंडुवाडीह, भुल्लनपुर पीएससी रोहनिया, महावीर ग्रीन अपार्टमेंट महावीर मंदिर के पास टकटकपुर, प्रभु निवास संत रघुवर नगर कॉलोनी सिगरा महमूरगंज।

इंदिरा नगर चितईपुर सुंदरपुर, लक्ष्मीकुंड लक्सा, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, सरकारी आवास पानी टंकी परिसर तुलसीपुर छित्तूपुर महमूरगंज, कामायनी नगर कॉलोनी पिशाचमोचन, जोहार पट्टी कादीपुर चौबेपुर, ईश्वरगंगी, गढ़वासी टोला थाना चौक, ईश्वरगंगी हनुमान मंदिर के पास, जयप्रकाश नगर सिगरा, जयप्रकाश नगर सिगरा महाकाली मेडिकल के पास, ग्वाल दास साहू लेन गोलघर, पक्की बाजार कचहरी, काजीपुरा कला नई सड़क, राजा दरवाजा थाना चौक, नई पोखरी हबीबपुरा, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुर, जगतगंज, मिसिर पोखरा, सुड़िया बुलानाला, गंगा राम हॉस्पिटल के पास बाईपास डाफी, छित्तूपुर, शुकुलपुरा।

सोनारपुरा, टिकरी, रानीपुर, भगवती नगर कॉलोनी सुसुवाही, मुरारी चौक सामनेघाट, भोजूबीर, विवेक नगर नासिरपुर, विवेकानंद कॉलोनी भगवानपुर, भक्त नगर करौंदी सुंदरपुर, रुद्रा टावर सुंदरपुर, भीखमपुर कपसेठी, शिवदासपुर मंडुआडीह, कर्णघंटा बुलानाला, तिलभांडेश्वर पार्क भेलूपुर, लक्ष्मी नगर नदेसर, इंग्लिशिया लाइन, हंकार टोला, बलुआ घाट, लालपुर, शिवपुरवा माधोपुर थाना सिगरा, अमलयल लहरतारा, राजातालाब, घसियारीटोला थाना आदमपुर, सरकारीपूरा सचिबल विद्यालय मंडुआडीह, लल्लापुरा, गांधीनगर कॉलोनी, गिलट बाजार, भेलूपुर पानी टंकी, सूर्य विहार अपार्टमेंट खोजवा, बांस फाटक, नवापुरा हनुमान फाटक, सदर बाजार थाना कैंट, भगवानपुर थाना बड़ागांव, कुवार बाजार बड़ागांव, चौका हरहुआ, काशीविद्यापीठ, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, भगवानपुर विकास  खंड काशीविद्यापीठ जयप्रकाश काशी विद्यापीठ।
'