Today Breaking News

गाजीपुर: बेसिक शिक्षाधिकारी समेत 68 मिले कोरोना पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी समेत 68 की रिपोर्ट बुधवार को देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी होते ही जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब मेडिकल टीम लक्षण रहित मरीजों को चिन्हित करने में जुटी हुई है। साथ ही सर्वे टीम संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार कर रही है, जिससे उनकी जांच कराकर संक्रमण के फैैलाव को रोका जा सके। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1353 पहुंच गई है। जबकि 600 मरीज स्वस्थ हो गए है, 12 की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित केस का आंकड़ा 741 पहुंच गया है।

एक बार भी कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। देर शाम करीब साढ़े सात बजे आई रिपोर्ट में 68 पॉजिटिव मिलते ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी मची हुई है। अब बीएसए के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है। साथ हाल में हुई कई सरकारी बैठकों में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चिन्ह्ति किया जा रहा है। बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों में नंदगंज 10, दिलदारनगर बाजार एक, अंधऊ एक, नोनरा छह, जफरपुर एक, मरदह एक, नोनहरा एक, सट्टी मस्जिद एक, मिश्रवलियां एक, सिद्देश्वर नगर एक, बरहपुर दो, पुलिस लाइन एक, कोतवाली सदर दो, मुफ्तीपुरा एक, महराजगंज एक, अस्थाई जेल एक, जफरपुर एक, सहेड़ी एक, बहादुरगंज 13, शहबाजपुर एक, जमालपुर तीन, इचौली तीन, कुंडेसर एक, नवापुरा एक, रेवतीपुर, नगसर दो, दिलदारनगर दो, नौली तीन, सुहवल एक, सिंगारपुर दो, गजपतपुर एक, महमूदपुर हथनी एक, जमानियां कचहरी में एक संक्रमित मरीज मिला। अब इसमें से लक्षण रहित मरीजों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे इन्हें होम आइसोलेट किया जा सके। इस संबंध सीएमओ डा.जीसी मौर्या ने बताया कि बीएसए समेत 68 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
'