Today Breaking News

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 15 अक्‍टूबर तक पूरा करें - सीएम योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हर हाल में 15 अक्तूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए शासन ने लोक निर्माण द्वारा बनाए जाने वाले लिंक रोड के लिए शनिवार को ही अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने सड़क के निर्माण का कार्य अतिशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।
रविवार को सर्किट हाऊस परिसर में स्थित एनेक्सी भवन में सीएम प्रशासनिक अधिकारियों से मुखातिब थे। बैठक के बाद कमिश्नर जयंत नार्लिकरण ने बताया कि इसी साल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सेंवाएं शुरू होनी है। सीएम ने बैठक में निर्देश दिया कि राइट्स एवं एयरपोर्ट एथॉरिटी आफ इंडिया के माध्यम से किए जा रहे कार्यो को 15 अक्तूबर तक पूर्ण कराया जाए। बैठक में सीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण में काम कर रही सभी एजेंसियों के तालमेल पर भी जोर दिया। ताकि सभी कार्य समय से पूर्ण हो, बिना वजह विलम्ब न हो। उन्होंने मण्डलायुक्त को नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विद्युत, रोड, सीसी कैमरे, लगाना, टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण संबंधी सभी काम अक्तूबर तक पूरा करें।  

सीएम करेंगे जल्द निर्माणाधीन कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में निर्माणाधीन कुशीनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा ले सकते हैं। बैठक में उन्होंने इस बात के संकेत मण्डलायुक्त को दिए। 30 नवंबर से यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रस्तावित है। सीएम ने मण्डलायुक्त से कहा कि नियमित रूप से निगरानी करे और जल्द से जल्द निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी करते रहे हैं। 

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए चौकी की करें स्थापना 
इसके अलावा एयरपोर्ट स्टेशन के आसपास एक बड़ी आबादी है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मण्डलायुक्त को ग्रामीणों से भी संवाद करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा एक बड़ा और संवेदनशील पहलू होगा क्योंकि कुशीनगर एयरपोर्ट इस अंचल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट की बाऊड्रीवाल कई किलोमीटर में है। उसमें कई शिकायते आती है जिसके मद्देनजर सीएम ने पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सुरक्षा संबंधी दिक्कत न आए।

'