सीएम योगी आदित्यनाथ की विपक्ष से अपील- सदन की कार्यवाही में करें सहयोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेताओं से विधानमंडल की कार्यवाही में सहयोग करने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने और वेल में न आने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने मुद्दों को संवैधानिक दायरे में उठाने और लिखकर देने पर भी जोर दे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने भी सहयोग और कोविड-19 जांच कराने की अपेक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्य यदि बैठक में वर्चुअल भाग लेना चाहते हैं, तो उनको अनुमति दी जाएगी। बैठक में विपक्षी नेताओं ने सहयोग का आश्वासन देते हुए जनता के मुद्दों को भी उठाने की बात को दोहराया। इस मौके पर सपा की ओर से नरेंद्र वर्मा, बसपा दल नेता लाल जी वर्मा, कांग्रेस की आराधना मिश्रा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर मौजूद थे।