कोरोना संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था को और बनाएं बेहतर - सीएम योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करना आवश्यक है। कन्टेनमेंट जोन में पूरी सावधानी बरतते हुए व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराया जाए।
कानपुर भेजे जाएंगे पीजीआई के विशेषज्ञ
मुख्यमंत्री गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलाक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर तथा प्रयागराज में कोविड-19 के उपचार व संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में एसजीपीजीआई अथवा केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाए, जो वहां कैंप कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करे।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ में खाली बेड की मांगी रिपोर्ट
उन्होंने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को कहा कि वह लखनऊ के एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालयों का भ्रमण कर खाली बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर सहित पूरे प्रदेश में सर्विलान्स व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियां बेहतर की जाएं।
होम आइसोलेशन के लोगों से लगातार लें जानकारियां
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर द्वारा दूरभाष के माध्यम से होम आइसोलेशन में गए प्रत्येक व्यक्ति से संवाद बनाते हुए उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी की जाए। इस कार्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
आरटीपीसीआर की टेस्टिंग बढ़ाएं
इसके साथ ही, जरूरत के मुताबिक चिकित्सा कर्मियों और मेडिकल उपकरणों की समुचित व्यवस्था भी की जाए। एल-2 और एल-3 कोविड अस्पताल में मानक के अनुरूप वेन्टिलेटर्स की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर वृद्धि करने के निर्देश देते हुए कहा कि आरटीपीसीआर के जरिये रोज की जा रही टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।
डीजी हेल्थ से मांगी एल-दो व एल-3 बेड की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को प्रदेश के एल-2 और एल-3 कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या में हुई वृद्धि का विवरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला स्तर पर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर के लिए तैनात नोडल अधिकारी की जानकारी संबंधित डीएम से प्राप्त की जाए। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा के प्रभावी संचालन के लिए नामित प्रभारी अधिकारी का विवरण सीएमओ से लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला सेवायोजन कार्यालय को सक्रिय किया जाए।