कोरोना वायरस से जुड़ी अच्छी खबर, बाजार में आ गया सबसे सस्ता रेमडेसिविर इंजेक्शन- इतनी है इसकी कीमत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। बाजार में कोरोना का सबसे सस्ता रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंच गया है। जायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने मात्र 2800 रुपये में इसे उतारा है। इसके पहले सिपला व हेट्रो के इंजेक्शन बाजार में मौजूद थे। इनकी कीमत क्रमश: 4000 व 5400 रुपये हैं।
पिछले सप्ताह सिपला के 300 व हेट्रो के 150 वायल इंजेक्शन आए थे। बुधवार को जायडस कैडिला के 600 वायल इंजेक्शन पहुंचे। इससे कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
दवा विक्रेता समिति ने जायडस कैडिला के इंजेक्शन को चार सौ रुपये कम में कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दुबे व महामंत्री आलोक चौरसिया ने बताया कि रेमडेक नाम से यह नया इंजेक्शन बाजार में आया है। इसे चिकित्सक के पर्चे पर मरीज या उसके तीमारदार को दिया जाएगा। यह अभी तक के सबसे कम मूल्य का इंजेक्शन है।
इंजेक्शन खरीदने के लिए साथ ये जरूर लाएं
- डॉक्टर के पर्चे की कापी
- कोविड 19 रिपोर्ट की कापी
- आधार कार्ड