बीएड प्रवेश परीक्षा में मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही मिलेगा प्रवेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज में नौ अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में एक बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. बीएन पांडेय ने उपस्थित कक्ष निरीक्षकों को अवगत कराया कि यह परीक्षा रविवार को प्रथम पाली में नौ से 12 एवं द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही जरूरी दस्तावेजों के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी साथ रखें।
बैठक में डा. पांडेय ने बताया कि इस दौरान सभी परीक्षार्थी अपने साथ काला बाल पेन, प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, प्रवेश पत्र की छाया प्रति जिस पर उनकी एक फोटो चस्पा हो साथ अवश्य लाएं। साथ ही साथ वह मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर के साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश करें। इसमें से किसी भी एक के न होने पर उन्हें महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता भारद्वाज को जिला गाजीपुर का बीएड प्रवेश परीक्षा का उप नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय की परीक्षा के केंद्राध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह होंगे। इस संबंध में एक बैठक शनिवार को दिन में दो बजे से पुन: होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व रविवार को भी सुबह एक बैठक कक्ष निरीक्षकों की होगी। प्राचार्य डॉ. भारद्वाज ने महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. शिवकुमार को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की दूरी तक कोई भी पीसीओ, फोटो स्टेट, साइबर कैफे खुला नहीं रहेगा। विद्यार्थी इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें तथा परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक सामग्रियां पहले से ही अपने पास एकत्र कर लें।