Today Breaking News

गाजीपुर: हॉटस्पाट घोषित होने के बाद भी नहीं हुई बैरकेडिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला प्रशासन की ओर से हॉटस्पाट घोषित करने के बाद भी अधिकांश इलाकों में अभी तक बैरिकेडिंग नहीं की गई। आवागमन धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे संक्रमण फैलाव का खतरा मंडरा रहा है। जबकि बीते 13 अगस्त को डीएम ने जिले के विभिन्न गांव एवं नगर पालिका के वार्डों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर आवागमन पर तत्काल प्रभाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

एक से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से ऐसे इलाकों को हॉटस्पाट घोषित कर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। इसके लिए उन इलाकों की बकायदे बैरिकेडिंग की जाती है, लेकिन स्थिति तो यह है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अभी तक अधिकांश इलाकों में जहां बैरकेडिंग नहीं की गई है। वहीं आवागमन धड़ल्ले से जा रही है। 

डीएम ने सकरा, आर्दश गांव हुसेनपुर, प्रकाश नगर कालोनी, मियापुरा, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, नवाबगंज, रजदेपुर, मुहम्मदाबाद सिविल कोर्ट, नौकापुरा स्टेशन रोड, प्रसादपुर छावनी लाइन, लखनचंद्रपुर, ददरी घाट, बंजारीपुर धांवा, खजुरियां, टाउनहाल, नवापुरा, हंसराजपुर, वार्ड नंबर 23 मिरदहा मुहम्मदाबाद, शिवपुर रेहटीमालीपुर, दुल्लहपुर, अलीपुरमदरा, जखनिया तहसील कैंपस, भीमापार, खजुरहट, सुकहा, सेवराई, गहमर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया था। इसके बावजूद भी दुल्लहपुर इलाकों को बैरिकेडिंग नहीं की गई है। यही नहीं अधिकांश इलाकों को भी अभी तक बंद नहीं किया गया है। स्थिति तो यह है कि इन इलाकों में आवागमन धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

'