Today Breaking News

गाजीपुर: दो एसीएमओ सहित 32 मिले कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कोरोना का बढ़ता संक्रमण अब बीमार मरीजों के लिए जानलेवा बन गया है। गुरुवार को 1197 सैंपल की जांच के बाद दो एसीएमओ सहित 32 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले। अब तक मिले 2315 मरीजों में 21 की जान जा चुकी है वहीं 1058 ठीक भी हुए हैं। संक्रमित होने के बाद 594 मरीज एल वन अस्पताल में, 642 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। गुरुवार को भी कई लोगों का आइसोलेशन समय समाप्त हो गया। जिले में अब मौतों का आकड़ा 21 हो गया है और गंभीर 40 मरीज बीएचयू में भर्ती कराए गए हैं।
गाजीपुर में कोरोना की दस्तक के चार महीने बाद अब केस के आंकड़े ढाई हजार मरीजों को छूने वाले हैं। प्रवासी श्रमिकों के गाजीपुर लौटने के बाद बढ़ते संक्रमण ने शहर से लेकर देहात तक डर का माहौल पैदा कर दिया है। अब तक 2315 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है तो एक हजार से अधिक आइसोलेशन में हैं। गुरुवार को भी 32 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2315 हो गई है। एंटीजेन, आरटीपीटीआर और ट्रूनॉट में लगभग एक हजार से अधिक सैंपल के बाद 32 को कोरोना का संक्रमण निकला। अब तक 48559 जांच में 46007 के सैंपल निगेटिव आए हैं। शहर से लेकर देहात तक जांच में अब सामुदायिक संक्रमण से बड़ी संख्या में रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ रही है। गाजीपुर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढोत्तरी ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं।

'