Today Breaking News

गाजीपुर: चोरी की 6 बाइको के साथ अंतर्जनपदीय 2 वाहन चोर गिफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। मरदह पुलिस ने गाजीपुर सहित अन्य जनपदों में चोरी की गयी छः बाइको के साथ दो अंतर्जनपदीय शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में मरदह पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। 
बरामद बाइको के दो गाजीपुर के मरदह थाना अन्तर्गत दो मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना अंतर्गत तथा दो अन्य स्थानों चोरी की गयी है। पुलिस सीओ कासिमाबाद महबूब अली द्वारा मरदह थाना परिसर में वाहन चोरों को चोरी की बाइको के साथ मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया। 

मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की रात्रि में कंसहरी मोड़ पर फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी की तीन बाइको के साथ कैथवली गांव से नहर से होकर भोजापुर के तरफ जा रहे है। पुलिस ने घेराबंदी करके लक्षमण पासी पुत्र नखड़ू पासी निवासी ग्राम छोटका बकवल ,शनि कुमार पुत्र बिरजू राम निवासी सुल्तानपुर दोनो थाना सरायलखंसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। 

इनका तीसरा साथी सुधीर उर्फ ध्रुव पासी पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम नोनरा थाना मरदह अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।  पकड़े गए दोनो वाहन चोरों की निशान देही पर छः बाइक पुलिस ने बरामद कर ली। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी, एसएसआई चंद्रशंकर मिश्रा, एसएसआई योगेंद्र पाल , सिपाही प्रमोद कुमार, राजेश तिवारी, आशीष कुमार, संदीप यादव, कैलाश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार आदि रहे। बरामद बाइको में एक ग्लैमर ,दो सपेलेंडर प्लस, एक सुपर सपेलेंडर, एक पैशन प्रो, एक सीडी डान गाड़ी है। इन सभी बाइको के नम्बर प्लेट बदल दिए गए थे।

 
 '