Today Breaking News

वाराणसी में 124 नए मरीज मिले, मॉस सैंपलिंग में सबसे ज्यादा ऑटो चालकों में संक्रमण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सौ से ज्यादा संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह की रिपोर्ट में ही 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे संक्रमितों की संख्या 7716 हो गई है। इसमें 133 लोगों की मौत हो चुकी है। बीएचयू से रविवार की सुबह 1490 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 124 संक्रमित मिले। अब तक 6037 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस 1546 है। 
वहीं, पिछले कुछ दिनों से जारी मॉस सैंपलिंग में सबसे ज्यादा ऑटो चालक संक्रमित मिल रहे हैं। चार दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने 1880 लोगों के सैंपलों की जांच कराई जिनमें 43 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 23 ऑटो चालक, 13 व्यापारी और बाकी अन्य लोग हैं।

ऑटो चालकों की सैंपलिंग लंका, कैंट, भिखारीपुर, मोहनसराय के स्टैंडों पर हुई है। 712 की जांच में 23 पॉजिटिव मिले हैं। हथुआ मार्केट, विश्वेश्वरगंज दलहट्टा, पहड़िया में 712 व्यापारियों और पटरी व्यवसायियों के सैंपल लिए गए। इनमें 13 में कोरोना संक्रमण के लक्षण  मिले हैं। यूपी कॉलेज परिसर में 157 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही 110 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए। उनमें दो  पॉजिटिव मिले हैं।

'