Today Breaking News

गाजीपुर: कासिमाबाद तहसीलदार समेत 108 कोरोना संक्रमित मिले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। पुलिसकर्मियों और प्रशानिक अधिकारियों पर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब जांच में गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद के तहसीलदार समेत 108 मरीजों की रिपोर्ट पिछले 24 घंटे में पाजिटिव मिली है। इसके साथ ही बीएचयू से एनटीपीटीआर की रिपोट में भी कई मरीज संक्रमित मिले हैं। सरकारी कर्मियों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों समेत बड़ी संख्या में रिपोर्ट मिलने पर हड़कंप मच गया। अब तक जिले में 28,933 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1590 पहुंच गई है। जबकि अबतक 665 मरीज स्वस्थ हो गए है, वहीं 12 की मौत हो चुकी है। संक्रमित केस का आंकड़ा 969 पहुंच गया है। वहीं 25, 632 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार को 52 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही सर्वे टीम कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों की सूची तैयार करने में जुटी है। जिससे उनकी जांच कराकर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। अब तक जिले में 28,933 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1590 पहुंच गई है। जबकि अबतक 665 मरीज स्वस्थ हो गए है, वहीं 12 की मौत हो चुकी है। संक्रमित केस का आंकड़ा 969 पहुंच गया है। वहीं 25, 632 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

इसमें कासिमाबाद तहसीलदार समेत एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। वहीं नगर स्थित पुलिस लाइन के पंद्रह व नवाबगंज के एक संक्रमित मरीज मिले हैं। जमानियां क्षेत्र के चार, दिलदारनगर के एक, सैदाबाद के एक, सैदपुर रामपुर के एक, मनिहारी क्षेत्र के एक व गुरैनी के दो, मलिकपुरा मुहम्मदाबाद क्षेत्र के छह, सुहवल के दो, नौली के एक संक्रमित मरीज मिले है। अब इसमें से लक्षण रहित मरीजों की सूची तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी है। जिससे इन्हें होम आइसोलेट किया जा सके। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 108 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है।

सफाई कराकर दवा का कराया गया छिड़काव
दिलदारनगर नगर पंचायत में लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी सफाई अभियान चलाया गया। जहां जगह-जगह फैली गंदगी की सफाई करायी गयी और कीटाणुरोधी दवाओं का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायत चैयरमैन अविनास जायसवाल व अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और सड़क किनारे जगह-जगह चूने का छिड़काव कराने के साथ ही सेनेटाइज भी कराया। वार्डों में सफाई के प्रति लोगों से भी सहयोग करने की अपील की। सफाई कार्य क्षेत्र के विभिन्न वार्डों, रेलवे स्टेशन के साथ थाना परिसर, जाम पड़ी नालियों की सफाई, जल जमाव, जगह-जगह लगे कूड़े-कचरे को हटवाया गया।
'