महिला सशक्तीकरण के लिए वीमेन पॉवर लाइन 1090 ने 15 हजार पॉवर एजेंट बनाए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. महिला सशक्तीकरण के लिए वीमेन पॉवर लाइन 1090 ने अपनी पहल को विस्तार देते हुए पूरे प्रदेश में अब 15 हजार पॉवर एजेंट बना दिए हैं। ये पॉवर एजेंट स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को छेड़खानी एवं उत्पीड़न की घटनाओं के प्रति जागरूक करते हैं और उन्हें वीमेन पॉवर लाइन-1090 की मदद देने को प्रेरित करते हैं।
पांच महीने में मिलीं 1.18 लाख शिकायतें
एडीजी वीमेन पॉवर लाइन नीरा रावत ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ टेलीफोन द्वारा छेड़खानी तथा विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष 31 मई तक 39344 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को भेजी गई हैं।
इस वर्ष कुल पांच माह की अवधि में वीमेन पॉवर लाइन--1090 पर कुल 1,18,068 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें 77662 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित हैं। इसके अलावा 1062 शिकायतें स्टाकिंग से संबंधित हैं। इनमें से अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
एडीजी ने बताया कि वर्ष 2019 में 1090 पर कुल 2,79,157 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें से 1,97,750 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थी। इन शिकायतों को सीधे 1090 द्वारा निस्तारित किया गया। इसके अलावा 4204 शिकायतें स्टाकिंग से तथा 77203 शिकायतें अपराध से संबंधित होने के कारण उन्हें जिला पुलिस को भेजा गया।