Today Breaking News

ग्रामीण इलाकों में भी सब्जियों के बढ़े दाम, रसोई का बिगड़ा बजट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों और कस्‍बों में भी इन दिनों सब्जी के दाम सातवें आसमान पर है। बारिश ने सब्‍जी के उत्‍पादन को प्रभावित किया है। वहीं सब्जी के बढ़े दामों से लोगों की जेब ढीली हो गई। बढ़े दामों से सब्जी खरीदने वाले लोगों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है। नवाबगंज में बाजार प्रतिदिन सुबह से ही दुकानें लग जाती हैं।

नवाबगंज बाजार में सब्‍जी खरीदने दर्जनों गांव के लोग आते हैं
दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन इस चौराहे पर बना रहता है। पहले तो भीड़ होती थी लेकिन अब रेट बढ़ने से कम ही खरीदारी हो पा रही है। घर जाते वक्त लोग नवाबगंज बाजार से सब्जी की खरीदारी करते हैं। सब्जी मार्केट से नवाबगंज, झोखरी, आदमपुर, घाटमपुर, धनीधर का पूरा, पथरियापुर, सिहोरियापुर,पयासी का पूरा, बरीबोझ, भैरवपुर, सेरावां, पंडित का पूरा, वनई का पूरा, बुधई का पूरा, दुखियापुर, सेरावां, सूबेदार का पूरा, मलकबलऊ, खागलपुर, ककरहिया, बिछिया, शिवलाल का पूरा आदि दर्जनों गांव के लोगों का मुख्य चौराहा होने के कारण यहीं से जाते समय लोग सब्जी खरीदते हैं।

बोले सब्‍जी के विक्रेता
सब्जी विक्रेता दीपक मौर्य बताते हैं कि बारिश के कारण इन दिनों सब्जियों का दोगुना दाम हो गया है। इससे खरीदारी की संख्या कम हो गई है। सब्जी विक्रेता रामनरेश पटेल बताते है कि इन दिनों बारिश से सब्जियों को अधिक नुकसान हुआ है। इससे सब्जी के दामों में तेजी से उछाल आया है। सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। सब्जी विक्रेता शिवमूरत मौर्य बताते हैं कि इस समय बाजारों में सब्जी कम मात्रा में होने से इनके दाम तेजी से बढ़े हैं। जहां हर समय सब्जी खरीदने वाले लोग बने रहते थे। वहीं अब बढ़े दामों की वजह से इक्का दुक्का लोग ही सब्जी खरीदते हैं। सब्जी के बढ़ते दामों से अधिकांश लोगों की थाली से सब्जी गायब हो गई है।
'