वाराणसी में 900 के पार हुई संक्रमितों की संख्या, आज मिले 13 संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंगलवार की सुबह 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इससे संक्रमितों की संख्या 901 हो गई। इसमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 45 रिपोर्ट मिले। अब 901 में से 452 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 421 है।
वाराणसी में लगातार हालात गंभीर होते जा रहे हैं। डिस्चार्ज होने वालों की तुलना में ढाई गुना अधिक संक्रमित रोज मिल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए चिंतित है। हालात ये है कि जिले में पिछले 13 दिन में 367 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं महज 145 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। यहां प्रतिदिन औसतन 28 संक्रमित मिल रहे हैं। महज 11 लोग डिस्चार्ज हो रहे हैं। यानी हर रोज जितने डिस्चार्ज हो रहे हैं उसके ढाई गुना अधिक संक्रमित हो जा रहे हैं।
बनारस में प्रवासियों के कारण संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है। पहले बाहर से आने वाले प्रवासी संक्रमित हो रहे थे लेकिन अब स्थानीय लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। स्थिति ये है कि डीरेका अस्पताल में संक्रमित भर्ती किए जाने लगे लेकिन वहां भी करीब सभी बेड फुल हो गये हैं। ऐसे में प्रशासन अन्य विकल्प भी तैयार कर लिया है।
13 दिन में मिले 41 फीसदी संक्रमित
हालात यह है कि यहां रोज संक्रमितों का रिकॉर्ड टूट रहा है। जिले में मिले कुल संक्रमितों के 41 फीसदी संक्रमित सिर्फ 13 दिन में मिले हैं। संक्रमण के ग्राफ का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पिछले तीन दिन में 128 संक्रमित मिले हैं। रविवार को बनारस में रिकॉर्ड तोड 60 संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं बनारस में अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों में 32 फीसदी मरीज 13 दिन में हुए हैं।
फैक्ट फाइल पर एक नजर
तारीख संक्रमित डिस्चार्ज
1 जुलाई 22 14
2 जुलाई 29 14
3 जुलाई 24 00
4 जुलाई 24 05
5 जुलाई 27 08
6 जुलाई 25 16
7 जुलाई 14 13
8 जुलाई 19 20
9 जुलाई 18 25
10 जुलाई 37 10
11 जुलाई 38 03
12 जुलाई 60 03
13 जुलाई 30 14
कुल 367 145
वाराणसी