Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में मिले सबसे अधिक मरीज,पिछले 15 दिनों में मिलने लगे दो गुना पेशेंट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को यूपी में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक कुल 1654  मरीज मिले हैँ। इस तरह प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 38,103 हो गए हैं। पिछले 15 दिनों में प्रदेश में दो गुना मरीज मिलने लगे हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर पौने दो गुना तक पहुंच गया है। डॉक्टरों का कहना है कि टेस्टिंग बढ़ने की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है। 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कल 1664 नए मामले सामने आए हैं और 869 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर गए हैं, कल तक कुल 24203 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, कल 21 लोगों की वायरस से मौत हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बैंक शनिवार को खुलेंगे, धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जो प्रतिबंध लगाए गए थे उसकी समीक्षा की है, यह पाया गया की यह अभियान काफी सफल रहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि हर शनिवार रविवार बाजार बंद रहेंगे, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। जनपद वाराणसी, बलिया, गाजियाबाद तथा झांसी में सैम्पल कलेक्शन में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए हैं। 
'