Today Breaking News

नहाने पहुंचीं दो युवतियां डूबीं, 8 साल की बच्ची और किशोरी समेत 4 की बचाई गईं जिंदगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में गुरुवार की सुबह गोमती नदी में नहाते समय दो युवतियां डूब गईं। बच्ची और किशोरी समेत चार को बचाया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर होने पर अस्पताल भेजा गया है। डूबी युवतियों की तलाश में गोताखोरों को उतारा गया है। 

चौबेपुर के धौरहरा गांव स्थित शोभा राजभर के पिता बद्री राजभर का नौ दिन पहले निधन हो गया था। दसवां पर परिवार के लोग गोमती नदी पर नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान 17 वर्षीया अंजू, 15 वर्षीया सुनीता, 14 वर्षीया संजना और 8 वर्षीया अन्नू डूबने लगीं। पहले उन्हें बचाने 20 वर्षीया सपना कूद गई। वह भी डूबने लगी तो 35 वर्षीया रेखा भी कूद पड़ीं।

अन्य लोगों की मदद से अंजू, सुनीता, संजना और अन्नू को बचा लिया गया। लेकिन रेखा और सपना ने एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया। इससे दोनों डूब गईं। दोनों के पानी में ओझल होते ही कोहराम मच गया। 

नदी से निकाली गई अंजू और सुनीता की हालत गंभीर होने पर चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में डूबी रेखा और सपना की खोजबीन शुरू कराई लेकिन दोपहर एक बजे तक पता नहीं चल सका था।

सपना धौरहरा गांव के अनिल राजभर की बेटी है। वह चौबेपुर के स्व सूबेदार महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रेखा इसी गांव के कल्लू राजभर की पत्नी है। परिवार में तीन बच्चे हैं। चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहकर लापता युवतियों की खोजबीन में लगे हैं।
 
 '