एक पैन पर दो जगह नौकरी करने वाले दो शिक्षक बर्खास्त, FIR की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। एक पैन पर दो स्थानों पर नौकरी करने वाले वाराणसी के दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर एफआईआर कराने के साथ वेतन के रूप में उन्हें अब तक हुए भुगतान की रिकवरी भी होगी। प्रदेश में इस तरह के करीब 33 सौ मामले उजागर हुए हैं। उनमें छह शिक्षक बनारस के भी थे। छह में चार शिक्षकों ने स्पष्टकीरण दिया है जबकि दो ने कई बार की नोटिसों के बाद भी जवाब नहीं दिया।
बर्खास्त शिक्षकों में महात्मा यादव चोलापुर जबकि अनुराग त्रिपाठी सेवापुरी ब्लॉक में तैनात थे। उन पर आरोप था कि एक ही पैन, नाम, जन्मतिथि के आधार पर वे दो स्थानों पर नौकरी कर रहे हैं। आशंका यह जताई जा रहा थी कि उनमें कोई एक फर्जी होगा या दोनों फर्जी होंगे। वे किसी के अभिलेख का दुरुपयोग कर रहे हैं। तीन सदस्यीय जांच समिति ने सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही उन जिलों में जांच हुई जहां इनके नाम पर कोई और नौकरी कर रहा है।
अनुराग त्रिपाठी और महात्मा यादव के घर भी संदेशवाहक भेजे गए लेकिन वे नहीं मिले। तब जांच समिति ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जांच समिति की संस्तुति पर दोनों शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जिले में अब तक विभिन्न मामलों में दस शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हो चुकी हैं। सबसे पहले आगरा विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहीं चार शिक्षिका बर्खास्त हुईं। उनके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं और वार्डेन की सेवाएं अनियमित नियुक्ति के चलते समाप्त की गई है।