गाजीपुर: टापटेन समेत तीन बदमाश गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर रात इलाके के तेतरिया मोड़ के पास से एक टापटेन सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तलाशी में दो पिस्टल और तमंचा बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम को यह सफलता उस समय मिली, जब वह कहीं भागने की फिराक में थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस से हल्की मुठभेड़ भी हुई थी। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बदमाशों के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए कहा कि सुहवल निवासी दीपक यादव टापटेन का अपराधी है।
उसके साथ अमित राय निवासी अवथहीं और लक्ष्मण राय निवासी शेरपुर शनिवार की रात किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दो तेज-तर्रार दारोगा शकलदीप सिंह और नंदलाल कुशवाहा के साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने तेतरिया मोड़ को चारो तरफ से घेर लिया। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उनको रोका गया। लेकिन वह भागने लगे।
इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी किया। लेकिन पुलिस की घेराबंदी तोड़ने में नाकाम रहे। पुलिस ने टापटेन अपराधी दीपक यादव और उसके साथी अमित राय और लक्ष्मण राय को गिरफ्तर कर लिया। उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से दो पिस्टल, एक तमंचा और चोरी की बाइक बरामद कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पकड़े गए अपराधी दीपक यादव पर कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि लक्ष्मण राय पर पांच और अमित राय पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। यूपी-बिहार की सीमा से जुड़े इस थाना क्षेत्र में अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।