यूपी-बिहार को जोड़ने वाले स्टील पुल से दो दिन में ही आवागमन बंद, वाहनों की लंबी कतार लगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली। चंदौली के सैयदराजा में कर्मनाशा पुल पर दो दिन पहले शुरू हुए स्टील पुल से मंगलवार को फिर आवागमन बंद हो गया। इससे नौबतपुर बार्डर के पास भीषण जाम लग गया। बिहार की ओर से आने वाले वाहनों को केवल रोका गया लेकिन इससे जाने वाले वाहनों के लिए भी रास्ता नहीं मिल पाया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह छोटे वाहनों के लिए रास्ता बनाया।
नेशनल हाइवे के मैनेजर टेक्निकल नागेश सिंह के अनुसार पुल पर केवल 60 टन के ही वाहन गुजर सकते हैं। लेकिन ओवरलोड वाहनों को गुजारा जा रहा था। डीएम और एसपी से ओवरलोड वाहनों को रोकने का अनुरोध किया गया है। अगर ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्टील का पुल कभी भी धराशायी हो सकता है।
बिहार डेहरी सोन नदी से प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक बालू की ट्रकें चंदौली, सैयदराजा होकर आती हैं। इसमें से अधिकांश ट्रकों पर क्षमता से अधिक बालू लदा होता है। रविवार को कर्मनाशा नदी में पानी बढ़ने के कारण दोनों तरफ का वैकल्पिक मार्ग पर खतरा मंडराने लगा। इससे नेशनल हाइवे के अधिकारियों ने दोनों तरफ के वैकल्पिक मार्ग को बीच से कटवा दिया।
बिहार की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए 60 टन लोड क्षमता के स्टील पुल चालू कर दिया गया था। स्टील पुल चालू होते ही बालू की ओवरलोड ट्रकें फर्राटा भरने लगी। इसकी जानकारी होने तथा स्टील पुल टूटने के डर से नेशनल हाइवे के अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गयी। सोमवार की देर शाम स्टील पुल बन्द कर दिया गया। इससे वाहनों के पहिए जहां तहां थम गये।
इधर चंदौली लीलापुर और उधर मोहनियां तक ट्रकों की कतार लग गयी। मंगलवार की सुबह किसी तरह छोटे वाहनों को निकालने के लिए रोड खाली कराया गया। फिर दोपहर में दोनों तरफ के जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए। ओवरलोड वाहनों को रोक दिया गया और अंडरलोड वाहनों के लिए स्टील पुल चालू कराया गया। बावजूद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।