कानपुर शूटआउट : चौबेपुर थाने के निलंबित एसओ और दरोगा भेजे गए जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर। कानपुर के बिकरू में विकास दुबे को दबिश की जानकारी देने के आरोपित निलंबित चौबेपुर एसओ विनय तिवारी और दरोगा कृष्ण कुमार उर्फ केके शर्मा को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि इन दोनों ने सीओ और तीन थानों की फोर्स के साथ छापेमारी की सूचना साढ़े पांच घंटे पहले ही विकास को दे दी थी। इसके बाद सीओ, एसओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि दबिश से पहले विनय तिवारी और हलका इंचार्ज केके शर्मा ने विकास को फोन पर मुखबिरी की थी। दोनों की कॉल डिटेल में दबिश से पहले कई बार बात होने के साक्ष्य मिले हैं। इन्हीं की करतूत के कारण दुर्दांत अपराधी विकास दुबे ने असलहाधारी बदमाशों की फौज बुला ली थी।
हत्यारोपियों के बराबर ही दोषी
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निलंबित एसओ और दरोगा पर जो धारा लगाई है, उससे वे हत्यारोपियों के बराबर के ही आरोपित हो गए हैं। जितनी धाराएं विकास समेत अन्य पर लगी हैं। उन सभी का आरोपित दोनों को भी माना जाएगा।