Today Breaking News

आजमगढ़ में युवकों के बीच मामूली विवाद के बाद बवाल, पुलिस पर पथराव, पांच घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र के सैदौली गड़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया और बनहरा गांव के युवकों के बीच विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच पथराव में पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के वाहन पर भी पथराव कर दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। काफी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। गांव में दो थाने की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी ग्रामीण व प्रभारी सीओ सदर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की।

रौनापार थाना क्षेत्र के सैदौली गड़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया गांव व बनहरा गांव सड़क किनारे हैं। एक गांव सड़क के एक तरफ और दूसरा गांव सड़क की दूसरी तरफ है। शुक्रवार की शाम केवटहिया गांव का एक युवक शौच के लिए गया था। इस बीच बनहरा गांव के एक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। इस बीच शनिवार की सुबह दोनों गांव के युवक आमने- सामने हो गए। दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। एक - दूसरे पर पथराव कर दिया। इस दौरान एक पक्ष से राजेन्द्र निषाद व उसके बेटे राहुल निषाद, रवि निषाद घायल हो गए।

दूसरे पक्ष से सौरभ सिंह व प्रगति सिंह पुत्रगण रामू सिंह घायल हो गए। दोनों पक्षों के पथराव की सूचना गांव के लोगों ने डायल 112 पर दे दी। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव व बिलरियागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ व प्रभारी सीओ सदर अकमल खां ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। एसपी ग्रामीण ने कहा कि मौके पर शांति है। पथराव करने वालों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

'