Today Breaking News

गाजीपुर: 13 कोरोना संक्रमित मिलने पर हड़कंप, इलाका सील

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है। आकड़ा चार सौ के पार कर गया है। अब संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर लोग संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को 13 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले, इन मरीजों को मेडिकल टीम की ओर से कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया गया है। वहीं 80 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 414 पहुंच गयी है । इसमें 90 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 318 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं इलाज के दौरान छह मरीजों ने जान भी गवां दी।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। मंगलवार को 13 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। इसमें एक मरीज नगर के सैयदवाडा का रहने वाला है, यह मरीज संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया। वहीं बिरनो के दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। इन मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया है। वहीं सर्वे टीम की ओर से मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में जुटी है। जिसके आधार पर संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई जाएगी। डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि तीन मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इलाज के लिए इन मरीजों को कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए सर्वे टीम को निर्देशित किया गया है।


456 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजे वाराणसी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को 456 मरीजों का सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। वहीं सर्वे टीम लगातार सक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करके सूची तैयार कर रही है। जिसके आधार पर सदिग्धों के सैंपल लेकर जांच वाराणसी भेज दिया जाता है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को भी चिंहित कर सैंपल की जांच कराई जा रही है। संक्रमण के लक्षण मिलने पर व मरीज की हालत नाजुक होने की दशा में चिकित्सकों की ओर से जिला अस्पताल में ट्रूनाट मशीन से तत्काल जांच कराई जाती है। जिसकी रिपोर्ट दो से तीन घंटे में मिल जाता है। चिकित्सकों की टीम की ओर से सदर, जखनियां, सैदपुर, जमानियां, कासिमाबाद के 456 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। नोडल कोरोना डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित कर सैंपल की जांच कराई जा रही है। 456 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया है।

'